New Delhi: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जर्मनी दौरे पर जा रहे हैं. राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर तक बर्लिन में रहेंगे. इसे लेकर बुधवार को सदन में बीजेपी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें पर्यटन वाला नेता कहा. बीजेपी ने उनपर संसद सत्र के दौरान विदेश यात्राओं के लिए अपने कर्तव्यों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. वहीं कांग्रेस ने पीएम मोदी की विदेश यात्राओं का हवाला देते हुए बीजेपी पर पलटवार किया.
बीजेपी ने राहुल गांधी को बताया गैर-गंभीर राजनेता
बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि विपक्ष के नेता का मतलब पर्यटन पार्टी करने वाले नेता है. राहुल गांधी एक गैर-गंभीर राजनेता हैं। लोग काम में व्यस्त हैं, और वह हमेशा छुट्टी पर रहते हैं। हाल में बिहार चुनावों के दौरान भी ऐसा ही देखने को मिला। इससे उनकी प्राथमिकताएं स्पष्ट होती हैं. पूनावाला ने आगे कहा, “मुझे नहीं पता, वह किस कारण से जर्मनी जा रहे हैं। लेकिन हो सकता है कि वह सिर्फ भारत के खिलाफ जहर उगलने जा रहे हों. उधर केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी कहा कि संसद सत्र के दौरान राहुल गांधी विदेश में समय बिताते हैं और बाद में कहते हैं कि उन्हें बोलने का मौका नहीं मिलता।
नेता प्रतिपक्ष की यात्रा पर सवाल क्यों?: प्रियंका गांधी
बीजेपी के आरोपों पर लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई ने कहा, जब बीजेपी के पास राहुल गांधी के सवालों का जवाब नहीं होता, तो उनके पास उन्हें बदनाम करने के अलावा कोई चारा नहीं बचता. वहीं राहुल गांधी की बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम मोदी अपना आधा कामकाजी समय विदेश में बिताते हैं तो फिर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की यात्रा पर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं?



