रांची :
झारखंड विधानसभा का बजट बजट सत्र शुरू हो गया है. पहले दिन सदन में राज्यपाल संतोष गंगवार का अभिभाषण हुआ. राज्यपाल ने सदन के सभी विधायकों से झारखंड के विकास में सकरात्मक भूमिका निभाने की अपील की. राज्यपाल ने कहा कि अपार जनादेश साबित करता है कि हमारी सरकार जनता के दिलों में बसती है. राज्यपाल ने अबुआ आवास और मंईयां सम्मान योजना की तारीफ करते हुए कहा कि इससे राज्य में बदलाव देखने को मिला है. कहा कि सुशासन हमारे लिए सिर्फ शब्द नहीं है. हमने इसे अच्छे लागू किया है. हमारी सरकार राज्य को भ्रष्टाचार से मुक्त करेगी. कानून का राज सरकार की प्राथमिकता है.
विधायक सीपी सिंह और नीरा यादव ने किया अभिभाषण के दौरान हंगामा
सदन में राज्यपाल ने जैसे ही भ्रष्टाचार पर बोलना शुरु किया बीजेपी सदस्यों ने हंगामा शुरु कर दिया. विधानसभा में बीजेपी के सीपी सिंह और नीरा यादव ने भाषण के दौरान हंगामा करना शुरु कर दिया जिसके बाद राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार कुछ क्षणों के लिए रुके. बाद में स्पीकर रबींद्र नाथ महतो ने जारी रखने का अनुरोध किया और राज्यपाल ने भाषण जारी रखा. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन में शोक प्रस्ताव लाया गया. शोक प्रकाश के बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
कई मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने को तैयार
आज से शुरु हुआ बजट सत्र 27 मार्च तक चलेगा. तीन मार्च को आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट पेश होगा. बजट सत्र में कुल 20 कार्यदिवस होंगे. बजट पर दो दिनों तक चर्चा होगी. इसके अलावा दस दिनों तक अनुदान मांगों पर चर्चा होगी. विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच टकराव होने की पूरी गुंजाइश है. सत्तापक्ष जहां फिर से शासन में आने के बाद उत्साहित से लबरेज है. वहीं भाजपा पर यह दबाव होगा कि वह इस परिस्थिति से खुद को उबारने की कोशिश करें. इस सत्र में उम्मीद जताई जा रही है कि भाजपा पेपर लीक, मईया सम्मान योजना समेत अन्य मुद्दों को उठाकर सरकार की घेराबंदी कर सकती है.




