Muzaffarpur: शहर के नाला रोड पर बॉयफ्रेंड विवाद को लेकर स्कूली छात्राओं के दो गुटों में गैंगवार हो गई. बीच सड़क पर लड़कियों के बीच पहले तू-तू मैं-मैं शुरू हुई और फिर लात-घूंसे चलने शुरू हो गये. झगड़े के दौरान लड़कियों ने अपनी सहेलियों को इसकी खबर दे दी. फिर क्या था, दोनों गुट की कई लड़कियां मौके पर पहुंच गईं और फिर लड़कियों का पूरा झुंड एक-दूसरे पर टूट पड़ा. मारपीट में कई लड़कियों को चोट आई है. आसपास मौजूद लोगों ने हस्तक्षेप कर झगड़ा रुकवाया. पूछने पर पता चला कि दोनों गुट एक लड़के को लेकर भिड़ गया था.
बॉयफ्रेंड विवाद में गैंगवार करने वाली लड़कियां सरकारी हाई स्कूल और मिडिल स्कूल छात्राएं हैं. यह लड़कियां बालूघाट, जंगली माई स्थान और अखाड़ाघाट रोड इलाके की बताई जा रही हैं. चश्मदीदों ने बताया कि विवाद तब शुरू हुआ जब स्कूल जाने के दौरान दो छात्राओं के बीच बॉयफ्रेंड को लेकर तू-तू, मैं-मैं हुई. देखते ही देखते ये हाथापाई में बदल गया. जब मामला शांत हुआ तो कुछ देर बाद छात्राएं फिर से नाला रोड पर दोबारा भिड़ गईं.
लड़कियों के बीच हुए गैंगवार के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे एक छात्रा के रिश्तेदार को भी चोट लगी है. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. आवेदन मिलने पर नियम के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

