मोतिहारी:
बिहार के मोतिहारी जिले में तैनात महिला दारोगा प्रियंका गुप्ता पर ऑन ड्यूटी पुलिस वर्दी में रील्स बनाने का नशा इस कदर चढ़ा कि उन्हें अपनी नौकरी गंवानी पड़ी. सोशल मीडिया पर अपने अलग-अलग अंदाज में वीडियो पोस्ट करने वाली इस महिला दारोगा पर एसपी ने सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है. मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही महिला दारोगा को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी पुलिसकर्मियों को यह सख्त निर्देश दिए गए हैं कि ऑन ड्यूटी कोई भी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी रील्स नहीं बनाएगा.
सोशल मीडिया पर वायरल होती थीं रील्स
महिला दारोगा प्रियंका गुप्ता पुलिस वाहन में सवार होकर, बैंक निरीक्षण के दौरान या फिर अन्य सरकारी कार्यों के बीच भी रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती थीं. उनके वीडियो तेजी से वायरल हो जाते थे, जिससे वह अक्सर चर्चा में रहती थीं. स्थानीय लोग उन्हें 'रील्स वाली मैडम' कहकर पुकारने लगे थे.
पुलिस मुख्यालय का सख्त आदेश
बिहार पुलिस मुख्यालय ने पहले ही यह निर्देश जारी कर रखा
है कि वर्दी में कोई भी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी वीडियो या रील्स नहीं बनाएगा. बावजूद इसके, प्रियंका गुप्ता ने इस आदेश का उल्लंघन किया और लगातार सोशल मीडिया पर अपनी रील्स पोस्ट करती रहीं. सरकारी गाड़ी में वर्दी पहनकर वीडियो बनाना गंभीर अनुशासनहीनता मानी गई और इसी वजह से एसपी ने उन पर कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
जनता के बीच बनी चर्चा का विषय
रील्स बनाने की उनकी आदत को लेकर थाना क्षेत्र के चौक-चौराहों पर लोगों के बीच चर्चा होती रहती थी. आम जनता में यह मुद्दा सुर्खियों में था कि एक पुलिस अधिकारी, जो जनता की सुरक्षा के लिए तैनात हैं, वह ड्यूटी के समय सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं. बिहार पुलिस की यह कार्रवाई उन अन्य पुलिसकर्मियों के लिए एक चेतावनी है, जो सोशल मीडिया के प्रति जरूरत से ज्यादा आकर्षित हैं. पुलिस बल में अनुशासन सर्वोपरि होता है, और किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.




