शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के छोटे भाई का निधन
- Posted on March 13, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 865 Views
-bTrv6zYDmO.jpg)
रांची : झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के छोटे भाई राम सोरेन का रिम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया है. शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर अपने भाई के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, “आज मेरे छोटे भाई राम सोरेन का निधन हो गया. उनका स्नेह, मार्गदर्शन और संगति हमेशा याद आएगी. यह परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं.” मंत्री ने भगवान से प्रार्थना की कि वे उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार व हम सभी को यह गहन दुःख सहने की शक्ति दें. उन्होंने कहा, “उनकी यादें हमारे हृदय में सदा जीवित रहेंगी.”
Write a Response