Dhanbad: धनबाद में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. कोयला कारोबारी मनोज अग्रवाल के धनसार और भेलाटांड स्थित आवास एवं कार्यालय पर एक साथ छापेमारी की गई. सुबह करीब 7:30 बजे ईडी की चार गाड़ियां केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ दोनों स्थानों पर पहुंचीं और पूरे परिसर को घेर लिया. इसके बाद टीम भीतर जाकर दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड की विस्तृत जांच में जुट गई.
सूत्रों के मुताबिक, ईडी की टीम वित्तीय लेन-देन, कोयला कारोबार से जुड़े दस्तावेजों, बैंकिंग रिकॉर्ड और इलेक्ट्रॉनिक डेटा की गहन छानबीन कर रही है. तलाशी अभियान पूरे दिन जारी रहने की संभावना है.
यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है, जब ईडी ने पिछले महीने भी धनबाद में कोयला कारोबार से जुड़े लगभग 18 ठिकानों पर छापेमारी की थी. उस दौरान कोयला कारोबारी अनिल गोयल और लालबाबू सिंह के आवास एवं दफ्तरों से कई अहम दस्तावेज और डिजिटल सबूत बरामद हुए थे. लगातार हो रही कार्रवाई को कोयला कारोबार में संभावित अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग जांच से जोड़कर देखा जा रहा है.
छापेमारी की सूचना मिलते ही स्थानीय स्तर पर हड़कंप मच गया है. ईडी ने फिलहाल कार्रवाई को लेकर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. जांच पूरी होने तक मनोज अग्रवाल के दोनों ठिकानों पर सुरक्षा बलों की तैनाती जारी रहेगी.



