दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल में प्रस्तावित विकास कार्यों के कारण रेल परिचालन अस्थायी रूप से प्रभावित होने जा रहा है. रेलवे प्रशासन ने 30 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 के बीच कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव की घोषणा की है. इस दौरान कुछ ट्रेनों को पूरी तरह रद किया गया है, जबकि कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रद कर शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन के साथ चलाया जाएगा. साथ ही कुछ ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है, जिससे यात्रियों को देरी का सामना करना पड़ सकता है. इस फैसले का सीधा असर झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के हजारों यात्रियों पर पड़ेगा. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन का अपडेटेड शेड्यूल जरूर जांच लें.
विकास कार्यों के कारण बदला रेल परिचालन
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, आद्रा मंडल में ट्रैक, सिग्नल और अन्य आधारभूत संरचना से जुड़े विकास कार्य किए जाने हैं. इन्हीं कार्यों को ध्यान में रखते हुए कुछ दिनों के लिए ट्रेन सेवाओं में बदलाव किया गया है, ताकि कार्य सुरक्षित और सुचारु रूप से पूरा किया जा सके.
इन तिथियों में रद रहेंगी 10 ट्रेनें
• 30 दिसंबर को 68046/68045 आसनसोल–आद्रा–आसनसोल मेमू रद
• 04 जनवरी को 68053/68054 आद्रा–बाराभूम–आद्रा मेमू रद
• 30 दिसंबर, 03 व 04 जनवरी को 68077/68078 आद्रा–भागा–आद्रा मेमू रद
• 29 दिसंबर, 02 व 04 जनवरी को 68061/68062 आद्रा–आसनसोल–आद्रा मेमू रद
• 01 जनवरी को 68079/68080 भोजूडीह–चंद्रपुरा–भोजूडीह मेमू रद
इन ट्रेनों के बदले गए रूट (Short Termination)
• झाड़ग्राम–धनबाद एक्सप्रेस (18019/18020): 29–31 दिसंबर और 01, 02 व 04 जनवरी को बोकारो स्टील सिटी तक ही चलेगी
• बर्धमान–हटिया मेमू एक्सप्रेस (13503/13504): 29 दिसंबर से 04 जनवरी तक गोमो स्टेशन तक सीमित
• टाटानगर–आसनसोल–बाराभूम मेमू (68056/68060): 30 दिसंबर को आद्रा तक
• आसनसोल–पुरुलिया एक्सप्रेस (63594/63593): 30 दिसंबर व 04 जनवरी को आद्रा तक
• आसनसोल–टाटानगर मेमू (68055/68056): 31 दिसंबर को आद्रा तक
ये ट्रेनें देरी से चलेंगी
• बक्सर–टाटानगर एक्सप्रेस (18184): 04 जनवरी को 60 मिनट देरी
• खड़गपुर–हटिया एक्सप्रेस (18035): 04 जनवरी को 150 मिनट देरी
• हटिया–खड़गपुर एक्सप्रेस (18036): 30 दिसंबर को 120 मिनट देरी
• धनबाद–बांकुड़ा मेमू (68088): 29 दिसंबर व 03 जनवरी को 60 मिनट देरी
यात्रियों के लिए रेलवे की सलाह
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे स्टेशन पहुंचने से पहले NTES ऐप, रेलवे वेबसाइट या हेल्पलाइन के माध्यम से अपनी ट्रेन की स्थिति की पुष्टि जरूर करें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके.




