Chandil :
सरायकेला जिले के चांडिल थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली डबल मर्डर की घटना सामने आई है. कपाली ओपी क्षेत्र के तामुलिया काड़ाघोरा में सोमवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और 5 साल की बेटे की ब्लेड से गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना से पूरा इलाका दहल गया है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. बाद में पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर दिया.
दिहाड़ी मजदूरी करता है आरोप
आरोपी का नाम सुकराम मुंडा है. वह दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है. उसने आज सुबह अपनी पत्नी रविवारी सिंह और 5 साल के बेटे गोलू मुंडा को गला रेतकर मार डाला. सुकराम मुंडा मूल रूप से खरसावां थाना क्षेत्र के रायडीह सिलपीनदा के रहने वाला है. वह पत्नी और बेटे के साथ तामुलिया में किराये के मकान में रह रहा था.
आपसी विवाद में किया मर्डर
घटना के बाद लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. चांडिल पुलिस ने बताया कि आपसी विवाद में सुकराम मुंडा ने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या की है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. इसके बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा.




