धनबाद के एक शोधकर्ता की पंजाब के मोहाली में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. घटना मोहाली के सेक्टर-67 की है, जहां मंगलवार रात पार्किंग विवाद को लेकर भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (IISER) के शोधकर्ता अभिषेक स्वर्णकार की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. गुरुवार को पुलिस ने यह जानकारी दी तब मामला सामने आया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सीसीटीवी फुजेट में पूरी घटना कैद
अभिषेक स्वर्णकार अपनी मोटरसाइकिल पार्क कर रहे थे. इसपर उनके पड़ोसी मोंटी आपत्ति जताई.
दोनों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई जिसके बाद मोंटी ने कथित तौर पर स्वर्णकार को धक्का दे दिया और वह सड़क पर गिर गए. घटना के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि मोंटी ने जमीन पर गिरे स्वर्णकार पर हमला किया लेकिन वहां मौजूद लोग लोग उसे दूर ले गए. वीडियो में स्वर्णकार को पहले आसपास के लोगों की मदद से खड़े होते हुए देखा गया, लेकिन वह फिर से गिर गया. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया गया.
हमलावर ने ही अस्पताल पहुंचाया
बताया जाता है कि अभिषेक अपने माता-पिता के साथ मोहाली में किराये के मकान में रहता था और वो किडनी से संबंधित बीमारी से ग्रसित था। स्वास्थ्य कारणों से वो विदेश से भारत आया था. हाल ही में उसकी बहन ने उसे किडनी दान की थी और वो डायलिसिस पर था. बताया जा रहा है कि घटना के बाद हमलावर मोंटी उसे प्राइवेट अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अभिषेक ने हाल ही में IISER में नेशनल पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप (National Postdoctoral Fellowship) के तहत ज्वाइन किया था.




