हजारीबाग के उरीमारी में अपराधियों ने फूंका पेलोडर मशीन, फायरिंग में सीसीएल कर्मी घायल, 10 लोग हिरासत में
- Posted on March 20, 2025
- क्राइम
- By Bawal News
- 804 Views
Hazaribag : हजारीबाग के उरीमारी में बुधवार रात अपराधियों ने तांडव मचाया है. घटना उरीमारी न्यू बिरसा कोल डिपो में हुई, जहां हथियार से लैस अपराधियों ने पहले 5 राउंड फायरिंग की. इसके बाद कोयला डिपो में खड़े जेसीबी को फूंक दिया. इसके बाद 2 जेसीबी और 3 हाइवा में तोड़फोड़ की. फायरिंग में सीसीएल का एक कर्मचारी घायल हो गया.
दहशत में हैं लोग
घटना के बाद परियोजना के कर्मचारियों और आसपास के विस्थापितों में दहशत का माहौल है. विस्थापितों ने उरीमारी, बिरसा और न्यू बिरसा परियोजना में काम पूरी तरह से ठप कर दिया है. लोडिंग भी बंद है.
10 लोग हिरासत में लिये गये
घटना की जानकारी मिलते ही उरीमारी थाना के प्रभारी राम कुमार राम पेट्रोलिंग कार के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे. पुलिस को आता देख बदमाश वहां से फरार हो गये. पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी. रांची के हिंदेगिर छापर से 10 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है.
Write a Response