प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ DMK सरकार पर सीधा और तीखा हमला बोला है. चेन्नई पहुंचकर मदुरंथकम में NDA की पहली बड़ी राजनीतिक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राज्य में DMK सरकार की विदाई का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री ने DMK सरकार पर भ्रष्टाचार, माफिया राज, अपराध, परिवारवाद और महिलाओं व तमिल संस्कृति के अपमान के आरोप लगाए. उन्होंने दावा किया कि तमिलनाडु की जनता बदलाव का मन बना चुकी है और आगामी विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देगी. यह रैली केरल दौरे के बाद पीएम मोदी का तमिलनाडु में पहला बड़ा चुनावी कार्यक्रम माना जा रहा है.
‘CMC सरकार’ कहकर DMK पर हमला
पीएम मोदी ने DMK सरकार को ‘CMC सरकार’ करार देते हुए कहा कि इसका मतलब है— भ्रष्टाचार, माफिया और अपराध. उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार का लोकतंत्र और जवाबदेही से कोई लेना-देना नहीं है और पूरी व्यवस्था एक परिवार की सेवा में लगी हुई है. प्रधानमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु में कानून-व्यवस्था कमजोर हुई है और आम जनता इससे परेशान है. उन्होंने दावा किया कि राज्य के लोग अब ऐसी सरकार से मुक्ति चाहते हैं और DMK को जड़ से उखाड़ फेंकने का मन बना चुके हैं.
परिवारवाद, महिलाओं और संस्कृति का मुद्दा
प्रधानमंत्री मोदी ने DMK पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी में आगे बढ़ने के लिए सिर्फ कुछ ही रास्ते हैं—वंशवाद, भ्रष्टाचार, महिलाओं का अपमान या संस्कृति का अपमान. उन्होंने उदयनिधि स्टालिन पर भी परोक्ष हमला करते हुए कहा कि DMK नेतृत्व बार-बार तमिल संस्कृति और आस्था को ठेस पहुंचाता रहा है. पीएम मोदी के मुताबिक, यह रवैया तमिलनाडु की परंपरा और मूल्यों के खिलाफ है, जिसे जनता अब बर्दाश्त नहीं करेगी.
NDA बनाम कांग्रेस-DMK: विकास बनाम भ्रष्टाचार
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र की NDA सरकार ने तमिलनाडु के विकास के लिए अभूतपूर्व काम किया है. उन्होंने दावा किया कि जब कांग्रेस और DMK केंद्र में सत्ता में थीं, तब की तुलना में मौजूदा सरकार ने राज्य को तीन गुना ज्यादा धन आवंटित किया है. पीएम मोदी ने SC/ST और पिछड़े वर्गों के नाम पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि NDA सरकार ने विकास को राजनीति से ऊपर रखा है. उन्होंने कहा कि आने वाला विधानसभा चुनाव विकास बनाम भ्रष्टाचार की लड़ाई होगा.

