ह्यूमनॉइड रोबोट्स को लेकर दुनियाभर में चर्चा तेज है. इसी बीच चीन ने रोबोटिक्स की दुनिया में बड़ा कदम उठाते हुए दुनिया का सबसे सस्ता ह्यूमनॉइड रोबोट लॉन्च किया है. इस रोबोट का नाम ‘बुमी’ (Bumi) है, जिसकी कीमत मात्र 9998 युआन यानी करीब 1400 अमेरिकी डॉलर (लगभग 1.23 लाख रुपये) रखी गई है. इतनी कम कीमत में ह्यूमनॉइड रोबोट पेश कर चीन ने वैश्विक रोबोटिक्स बाजार में हलचल मचा दी है.
बुमी को खासतौर पर बच्चों और छात्रों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. यह रोबोट बच्चों के साथ बातचीत कर सकता है और शिक्षा व रोबोटिक्स सीखने में मदद करता है. अमेरिका के महंगे ह्यूमनॉइड रोबोट्स जैसे टेस्ला ऑप्टिमस और डिजिट की तुलना में बुमी बेहद सस्ता है. जहां अमेरिकी रोबोट्स की कीमत लाखों डॉलर में है, वहीं बुमी की कीमत एक प्रीमियम स्मार्टफोन के बराबर है.
फीचर्स की बात करें तो बुमी एक छोटा और हल्का ह्यूमनॉइड रोबोट है. यह चल सकता है, दौड़ सकता है, नाच सकता है और इंसानों की बातों का जवाब देने में सक्षम है. इसमें ड्रैग-एंड-ड्रॉप प्रोग्रामिंग टूल दिया गया है, जिससे इसे आसानी से प्रोग्राम किया जा सकता है. यही वजह है कि इसे स्कूलों, कॉलेजों और घरों में इस्तेमाल के लिए उपयुक्त माना जा रहा है.
शिक्षा के क्षेत्र में बुमी की भूमिका काफी अहम हो सकती है. अब तक स्कूलों और विश्वविद्यालयों के लिए महंगे रोबोट्स खरीदना मुश्किल था, लेकिन बुमी जैसे किफायती रोबोट्स से छात्रों को रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को समझने का बेहतर मौका मिलेगा. यह बच्चों के लिए एक शैक्षिक और मनोरंजक टूल भी साबित हो सकता है, जो उन्हें भविष्य की तकनीकों से परिचित कराएगा.
ह्यूमनॉइड रोबोट्स ऐसे रोबोट होते हैं, जिनका आकार और बनावट इंसानों जैसी होती है. ये चलने, बात करने और इंसानी हावभाव दिखाने में सक्षम होते हैं. चीन का बुमी रोबोट न केवल तकनीक को आम लोगों तक पहुंचाने की दिशा में बड़ा कदम है, बल्कि आने वाले समय में रोबोटिक्स को घर-घर तक पहुंचाने की राह भी खोल सकता है.



