यूट्यूब पर इन दिनों एक बेहद अजीब और रहस्यमयी वीडियो चर्चा में है, जिसकी कुल अवधि 140 साल से भी अधिक बताई जा रही है. इस वीडियो को @ShinyWR नामक चैनल से अपलोड किया गया है. खास बात यह है कि इतने लंबे वीडियो में न तो कोई विजुअल कंटेंट है और न ही कोई आवाज. वीडियो चलाने पर दर्शकों को केवल एक ब्लैक स्क्रीन दिखाई देती है. इस रहस्यमयी वीडियो को अब तक करीब 20 लाख लोग देख चुके हैं, जबकि इस पर 29 हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. बिना किसी कंटेंट के इतने लंबे वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं और लोग इसे रहस्य से भरा मान रहे हैं.
प्ले करते ही बदल जाती है वीडियो की अवधि
यूट्यूब पर वीडियो की कुल लंबाई 140 साल से अधिक दिखाई देती है, लेकिन जैसे ही इसे प्ले किया जाता है, वीडियो की अवधि घटकर लगभग 12 घंटे रह जाती है. इसी वजह से कई यूजर्स इसे यूट्यूब का टेस्ट वीडियो या किसी तकनीकी प्रयोग का हिस्सा बता रहे हैं. हालांकि, इसकी असल वजह और सच्चाई अब तक सामने नहीं आ सकी है.
डिस्क्रिप्शन और चैनल ने बढ़ाया रहस्य
वीडियो के डिस्क्रिप्शन में अरबी भाषा से मिलते-जुलते कुछ अक्षर लिखे गए हैं, जिनका अनुवाद “आओ, मुझसे नर्क में मिलो” बताया जा रहा है. वहीं चैनल की प्रोफाइल के अनुसार, इसे नॉर्थ कोरिया से ऑपरेट किया जा रहा है. इस चैनल पर इससे पहले भी 294 घंटे का वीडियो और करीब 300 घंटे की लाइव स्ट्रीम मौजूद है, जिससे रहस्य और गहराता जा रहा है.
पहले भी आ चुके हैं लंबे वीडियो
यह पहला मौका नहीं है जब यूट्यूब पर असामान्य रूप से लंबे वीडियो सामने आए हों. वर्ष 2011 में Jonathan Harchick ने 596 घंटे का वीडियो अपलोड कर सबसे लंबे रिकॉर्डेड वीडियो का रिकॉर्ड बनाया था. इसके अलावा 23 दिन लंबे वीडियो और 5 सेकंड की क्लिप को 19 घंटे तक खींचकर रिकॉर्ड करने जैसे प्रयोग भी पहले हो चुके हैं.
फिलहाल, इस 140 साल लंबे वीडियो को लेकर इंटरनेट पर कई सवाल उठ रहे हैं, जिनमें सबसे बड़ा सवाल यह है कि इतने लंबे वीडियो पर विज्ञापन कैसे चलते होंगे और इससे कितनी कमाई हो सकती है. हालांकि, इन सवालों के जवाब अभी तक सामने नहीं आए हैं और वीडियो का रहस्य बरकरार है.

