Bihar Election:
बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. उससे पहले प्रदेश में सियासी सरगर्मी तेज हो चुकी है. एनडीए और इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे पर माथापच्ची चल रही है. इसी बीच यह खबर आ रही है कि एनडीए में बीजेपी और जदयू के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर खाका तैयार हो चुका है. गठबंधन में शामिल सभी दलों को संतुलित हिस्सेदारी देने का प्रयास किया जा रहा है. अब सहयोगी दल अब लोजपा, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मत्स्यजीवी पार्टी से भी बातचीत की जा रही है.
नवरात्र में हो सकता है अंतिम निर्णय
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की हालिया मुलाकात के बाद सीट शेयरिंग पर डील पक्की होने की अटकलें तेज है. बताया जा रहा है कि नवरात्रि के शुभ दिनों में सीट बंटवारे को लेकर अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा. माना जा रहा है कि एनडीए नवरात्रि के दिनों में सीट बंटवारे की घोषणा कर एकजुटता का संदेश भी देगी. बीजेपी यह पूरा प्रयास कर रही है कि गठबंधन की एकता बनी रहे ताकि विपक्षी गठबंधन इंडिया को कड़ी चुनौती दी जा सके.
एनडीए में कहां फंस रहा पेंच
एनडीए में पांच दल भारतीय जनता पार्टी, जनता दल यूनाइटेड, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (लोकतांत्रिक) और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक मोर्चा शामिल हैं. एनडीए की अगुवाई बीजेपी कर रही है. बीजेपी-जेडीयू में 200 से 205 सीटों पर लड़ने पर सहमति है, लेकिन एनडीए की छोटे सहयोगी पार्टियां ज्यादा सीटें मांग रही हैं. चिराग पासवान 40 से अधिक सीटें मांग रहे हैं तो वहीं जीतन राम मांझी की हम पार्टी को 15-20 सीटों से कम मंजूर नहीं. मांझी तो यहां तक कह चुके हैं कि यदि उन्हें उम्मीद के मुताबिक के सीटें नहीं मिलीं तो उनकी पार्टी बिहार चुनाव में काम से कम 100 सीटों पर उम्मीदवार देगी. उधर चिराग पासवान ने एक इंटरव्यू में कहा है कि जैसे सब्जी में नमक होता है, वैसे ही मैं भी हूं. उन्होंने यहां तक कहा कि मेरी पार्टी का हर सीट पर 20 हजार से 25 हजार वोटों पर प्रभाव है. चिराग अपने इस बयान से एनडीए और सूबे की सत्ता में अपनी अहमियत बता रहे हैं.

-sbAtquDBXk.png)


-QrfNkCG3ly.jpg)