Bihar Election 2025: अब किसी बूथ पर नहीं होंगे 1200 से ज्यादा वोटर, लाइव होगी वोटिंग प्रक्रिया
- Posted on October 5, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 84 Views
-vFQNNAlgH7.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तैयारियों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव प्रक्रिया को ज्यादा पारदर्शी, सुगम और तकनीक-आधारित बनाया गया है. साथ ही, बिहार देश का पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है, जहां किसी भी बूथ पर 1200 से ज्यादा मतदाता नहीं होंगे और वोटिंग प्रक्रिया लाइव दिखाई जाएगी.
बूथ स्तर पर होंगे बड़े बदलाव
CEC ज्ञानेश कुमार ने बताया कि इस बार वोटर्स की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं:
- हर बूथ पर अधिकतम 1200 मतदाता ही होंगे. इससे लंबी कतारों और भीड़ की समस्या से राहत मिलेगी.
- अब मतदाता मोबाइल लेकर बूथ तक आ सकेंगे, लेकिन बूथ के बाहर ही मोबाइल जमा करने की व्यवस्था होगी.
- बूथ के 100 मीटर की दूरी तक पोलिंग एजेंट बैठ सकेंगे.
- सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव प्रक्रिया लाइव स्ट्रीम की जाएगी, जिससे पारदर्शिता और निगरानी दोनों सुनिश्चित होंगी.
- वोटर लिस्ट अब और स्पष्ट और त्रुटिरहित होगी, जिसमें प्रत्याशियों की रंगीन फोटो भी शामिल की जाएगी.
- चुनाव से जुड़ी सभी जानकारी के लिए एक वन स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है.
SIR प्रक्रिया रही पूरी तरह सफल
CEC ने बताया कि बिहार में SIR (Systematic Information Revision) प्रक्रिया पूरी तरह सफल रही है. उन्होंने इसके लिए बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLOs) की मेहनत की सराहना की. करीब 90,217 BLOs ने राज्यभर में मतदाता सूची को शुद्ध और अपडेट करने में अहम भूमिका निभाई है. BLOs को पहचानने में आसानी हो, इसके लिए उन्हें भी अब पहचान पत्र दिए गए हैं.
मतदाताओं को दिया क्षेत्रीय भाषाओं में संदेश
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान भोजपुरी और मैथिली भाषा में मतदाताओं का अभिनंदन किया. उन्होंने कहा:
"रउआ के कोटि कोटि धन्यवाद जतावतानी" (भोजपुरी)
साथ ही मैथिली में भी अभिवादन कर राज्य की सांस्कृतिक विविधता को सम्मान दिया.
मकान नंबर एक और जीरो पर दी सफाई
कई मतदाताओं के नाम एक ही मकान नंबर पर दर्ज होने को लेकर उठे सवाल पर CEC ने कहा कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके पास पक्का मकान नहीं होता, ऐसे में उनका मकान नंबर ‘जीरो’ दर्ज किया जाता है. चुनाव आयोग इस पर भी नजर रख रहा है.
दावे और आपत्तियों का समय अभी बाकी
चुनाव आयुक्त ने कहा कि अगर किसी पार्टी या नागरिक को लगता है कि वोटर लिस्ट में कोई योग्य मतदाता छूट गया है या कोई अयोग्य व्यक्ति शामिल है, तो अब भी दावा और आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है. आयोग हर सुझाव पर विचार करेगा.
मतदान के लिए की अपील
प्रेस कांफ्रेंस के अंत में मुख्य चुनाव आयुक्त ने राज्य की जनता से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में हर वोट की अहम भूमिका होती है.
Write a Response