Bihar Election 2025: अनंत सिंह पर लगा दुलारचंद यादव की हत्या का आरोप, परिजनों ने कहा – JDU प्रत्याशी ने करवाई साजिश
- Posted on October 31, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 32 Views
-XCiEQkYZFk.jpg) 
                                Patna: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पटना के मोकामा में हुई एक सनसनीखेज हत्या ने राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है. जनसुराज पार्टी के समर्थक और प्रभावशाली चेहरे दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में पूर्व बाहुबली विधायक और जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह पर आरोप लगे हैं. मृतक के परिवार की शिकायत पर अनंत सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को दुलारचंद यादव मोकामा टाल क्षेत्र में जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के समर्थन में प्रचार कर रहे थे. इसी दौरान उन पर हमला कर गोली मार दी गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. परिवार और जनसुराज पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया कि अनंत सिंह और उनके समर्थकों ने पहले पिटाई की और फिर गोली मारकर हत्या कर दी.
इन आरोपों के बीच अनंत सिंह ने खुद पर लगे सभी आरोपों को सिरे से नकारते हुए पलटवार किया है. उन्होंने दावा किया कि यह पूरी साजिश पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने रची है, जिनकी पत्नी वीणा देवी मोकामा से आरजेडी प्रत्याशी हैं. उल्लेखनीय है कि मोकामा में करीब 25 साल बाद दो बाहुबली—अनंत सिंह और सूरजभान सिंह—फिर आमने-सामने हैं. इस बार जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया था, लेकिन दुलालचंद की हत्या ने चुनावी समीकरणों को नया मोड़ दे दिया है.
मृतक के पोते रविरंजन यादव ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा, “मेरे दादा की साजिशन हत्या की गई. हमें भी जान का खतरा है, लेकिन पुलिस-प्रशासन कुछ नहीं कर रहा. मेरे दादा लोकतांत्रिक तरीके से अनंत सिंह के खिलाफ आवाज उठा रहे थे. हम पढ़े-लिखे लोग हैं, AK-47 वाले नहीं.” परिवार ने आरोप लगाया कि दुलारचंद यादव को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वे जनसुराज पार्टी का खुलकर समर्थन कर रहे थे.
पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि तारतर गांव में दो पक्षों के बीच झड़प हुई थी. मौके पर पहुंची पुलिस को दो-तीन गाड़ियां टूटी हालत में मिलीं, जिनमें से एक गाड़ी में दुलारचंद यादव का शव बरामद हुआ. पुलिस के मुताबिक, दुलालचंद पर पहले से ही हत्या और आर्म्स एक्ट से जुड़े कई मामले दर्ज थे. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन मोकामा की राजनीति इस हत्या के बाद पूरी तरह से उबाल पर है.
 
                   
            
          
                                                                                                        -GivMWyulZA.jpg) 
                            -Z5CNNuR0jK.jpg) 
                            
Write a Response