ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस ने शिल्पी नेहा तिर्की को बिहार विधानसभा चुनाव का ऑब्जर्वर नियुक्त किया
- Posted on October 27, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 21 Views
झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए ऑब्जर्वर (पर्यवेक्षक) नियुक्त किया है. इस संबंध में ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया ने एक आधिकारिक पत्र जारी किया है.
पत्र के अनुसार, शिल्पी नेहा तिर्की को बिहार में पार्टी के चुनावी अभियान की निगरानी, समन्वय और संगठन को सुदृढ़ करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. वे चुनाव के दौरान आदिवासी समुदायों तक कांग्रेस का संदेश पहुँचाने और जमीनी स्तर पर प्रचार अभियान को प्रभावी बनाने का कार्य करेंगी.
डॉ. भूरिया ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि कांग्रेस पार्टी का उद्देश्य बिहार के प्रत्येक आदिवासी परिवार और समुदाय तक पहुँचना है. इसके लिए शिल्पी नेहा तिर्की को निर्देश दिया गया है कि वे बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष से समन्वय स्थापित करें, चुनावी रणनीति पर कार्य करें, और समय-समय पर अपनी रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को सौंपें. साथ ही, उन्हें बिहार वार रूम टीम के साथ मिलकर ग्रासरूट स्तर पर चुनावी गतिविधियों को गति देने की जिम्मेदारी दी गई है.
ऑब्जर्वर नियुक्त किए जाने के बाद शिल्पी नेहा तिर्की ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, और ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो भरोसा और जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, वह उनके लिए गर्व की बात है.
उन्होंने कहा कि वे पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगी ताकि आदिवासी समाज का हर वोट महागठबंधन के पक्ष में जाए. शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि इस बार बिहार में बदलाव की लहर चल रही है और कांग्रेस के सहयोग से राज्य में गठबंधन सरकार बनने जा रही है.
कांग्रेस संगठन ने विश्वास जताया है कि शिल्पी नेहा तिर्की की सक्रिय भूमिका से पार्टी का जनाधार, विशेषकर आदिवासी समुदायों में, और अधिक मजबूत होगा. इससे कांग्रेस नेतृत्व — मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी — के हाथ और सशक्त होंगे.
Write a Response