डॉ राजकुमार की बर्खास्तगी के बाद डॉ शशिबाला सिंह बनीं रिम्स की प्रभारी निदेशक
- Posted on April 18, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 817 Views
Ranchi : रिम्स की एकेडमिक डीन डॉ शशिबाला सिंह को रिम्स का अंतरिम प्रभारी निदेशक बनाया गया है. शशिबाला ने आज पदभार ग्रहण कर लिया है. रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार की बर्खास्तगी के 24 घंटे के अंदर रिम्स को दूसरा निदेशक मिल गया है. गौरतलब है कि इससे पहले भी रिम्स के तीन निदेशक अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके है.
गुरुवार रात झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री एवं रिम्स शासी परिषद के अध्यक्ष डॉ. इरफान अंसारी ने गुरुवार को रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार को तत्काल प्रभाव से पद से हटाने का आदेश जारी किया था. इस निर्णय का कारण डॉ. राजकुमार पर प्रशासनिक अक्षमता और निर्देशों की अनदेखी के आरोप बताए गए. आदेश पत्र के अनुसार, डॉ. राजकुमार ने निदेशक पद पर रहते हुए मंत्रिपरिषद, शासी परिषद और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन नहीं किया.
Write a Response