झारखंड के बहुचर्चित शराब घोटाले से जुड़े मामले में एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है. विनय चौबे के करीबी और व्यवसायिक साझेदार माने जाने वाले श्रवण जालान के घर और उनसे जुड़े प्रतिष्ठानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने सोमवार को छापेमारी की है.
सूत्रों के अनुसार, ACB की टीम भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं की जांच के तहत यह कार्रवाई कर रही है. टीम जालान के आवास और कार्यालयों में मौजूद दस्तावेजों व अन्य रिकॉर्ड की सूक्ष्म जांच कर रही है. छापेमारी अभी जारी है और एजेंसी ने संकेत दिया है कि आगे और भी कदम उठाए जा सकते हैं.
ACB ने रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में स्थित राणी सती प्लाई एंड डेकोर नामक प्रतिष्ठान पर भी तलाशी ली है, जो श्रवण जालान का बताया जाता है.
यह कार्रवाई सीधे तौर पर IAS विनय चौबे से जुड़े शराब घोटाले के मामले से संबंधित है. जांच एजेंसी को संदेह है कि विनय चौबे ने अपनी कथित अवैध कमाई का बड़ा हिस्सा श्रवण जालान के माध्यम से विभिन्न स्थानों में निवेश किया था.
इससे पहले रविवार को ACB ने विनय चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता से लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की थी. साथ ही, एजेंसी ने चौबे के करीबी माने जाने वाले विनय सिंह की पत्नी स्निग्धा सिंह की तलाश में बिहार के लखीसराय में भी छापेमारी की थी. मामले की जांच तेज़ी से आगे बढ़ रही है, और आने वाले दिनों में और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.



