Ranchi: रांची के चुटिया मेन रोड में सोमवार देर रात तेज रफ्तार और लापरवाही का मामला सामने आया. रात करीब एक बजे नशे की हालत में एक कार चालक ने सड़क किनारे दुकान के बाहर खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों और दुकानों से बाहर निकल आए.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर मारने वाली कार वेगन-आर थी, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH-01FB-5790 बताया जा रहा है. हादसे के बाद चालक गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. लोगों के पहुंचने तक चालक वहां मौजूद नहीं था.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया. पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को बताया कि उनकी कार दुकान के सामने शेड के नीचे खड़ी थी. रात में तेज आवाज सुनकर बाहर निकले तो देखा कि दूसरी कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी है. दुकानदार का आरोप है कि कार चालक नशे की हालत में था और भीड़ जुटती देख मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश की जा रही है.

