Ranchi: राजधानी रांची एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर की हॉकी की मेजबानी के लिए तैयार है. आज यानी 28 दिसंबर से महिला हीरो हॉकी इंडिया लीग के दूसरे सीजन का भव्य आगाज हो रहा है. यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 10 जनवरी तक चलेगा, जिसमें देश और विदेश की नामी महिला हॉकी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी.
मोरहाबादी स्टेडियम में होंगे मुकाबले
महिला हॉकी इंडिया लीग के सभी मुकाबले मोरहाबादी स्थित मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में खेले जाएंगे. उद्घाटन मुकाबले में मेजबान टीम रांची रॉयल्स और एसजी पाइपर्स आमने-सामने होंगी, जिससे लीग की धमाकेदार शुरुआत होने की उम्मीद है.
उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड की चमक
टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह को खास बनाने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर विशेष प्रस्तुति देंगी. वहीं, मुख्य अतिथि के रूप में गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन समारोह में शिरकत करेंगी.
चार टीमें, खिताब की जंग
इस सीजन में कुल चार फ्रेंचाइजी टीमें खिताब के लिए मैदान में उतरेंगी. लीग चरण में 12 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसके बाद शीर्ष दो टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी और चैंपियन बनने के लिए आमने-सामने होंगी.
पहले सीजन के बाद बढ़ी उम्मीदें
पहले सीजन की सफलता के बाद इस बार भी हॉकी प्रेमियों को रोमांचक और आक्रामक खेल देखने की उम्मीद है. करीब 14 दिनों तक चलने वाली इस लीग से रांची में एक बार फिर हॉकी का उत्साह चरम पर रहने वाला है.




