Ranchi: निलंबित आईएएस अफसर विनय चौबे की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. अब एसीबी ने अपनी जांच में पाया है कि विनय चौबे ने रांची के अशोक नगर में अपने ससुर सत्येंद्र नाथ त्रिवेदी के नाम पर 20 डिसमिल जमीन खरीदी थी. चौबे ने ससुर के नाम खरीदे गये मकान का भुगतान किया था. जांच में पाया गया है कि NRI अमिताभ नारायण से 28 जुलाई 2021 को इस जमीन को खरीदा गया है. जमीन का क्षेत्रफल करीब 20 डिसमिल है और खरीद बिक्री से संबंधित सेल डीड का नंबर 4932 है. अमिताभ फिलहाल USA में रहते हैं. वहीं एसएन त्रिवेदी रिटायर्ड IFS अफसर हैं. विनय चौबे से जुड़े मामलों की जांच के दौरान इस खरीद से संबंधित ब्योरा एसीबी को मिला है.
2021 में हुई थी जमीन की रजिस्ट्री
इस जमीन की रजिस्ट्री 28 जुलाई 2021 में हुई थी. एसीबी ने जांच में यह भी पाया है कि उक्त जमीन के लिए तीन करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था. राशि का भुगतान विनय कुमार चौबे व उनकी पत्नी स्वप्ना संचिता के खाते से हुआ था. इससे एक दिन पहले एसीबी ने विनय चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता से 12 घंटे तक की पूछताछ में उक्त जमीन व उसके बदले किए गए भुगतान के बारे में भी जानकारी मांगी, जिसपर स्वप्ना संचिता ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया है.
विदेश यात्रा के भी सबूत जुटाए जा रहे
इस बीच विनय चौबे की विदेश यात्राओं की भी जांच तेज कर दी गयी है. ट्रैवल एजेंसियों से इससे संबंधित ब्योरे की मांग की गयी है. एसीबी को जांच के दौरान यह जानकारी मिली है कि विनय कुमार चौबे के पारिवारिक सदस्य 2023 में इटली गए थे. इसके बाद भी उनके विदेश दौरे की कई सूचनाएं एसीबी को है. बता दें कि एसीबी ने 24 नवंबर को एसीबी थाना रांची में कांड संख्या 20/2025 में आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी. इस प्राथमिकी में एसीबी ने विनय कुमार चौबे सहित उनकी पत्नी स्वप्ना संचिता, उनके ससुर सत्येंद्र नाथ त्रिवेदी, साला शिपिज त्रिवेदी, साले की पत्नी प्रियंका त्रिवेदी, सहयोगी विनय कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह की पत्नी स्निग्धा सिंह को नामजद आरोपी बनाया था.



