अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने है. पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 347 रन बनाए. भारत की युवा टीम ने लक्ष्य का पीछा करने के लिए अच्छी शुरुआत की, लेकिन टीम के 49 रन पर तीसरे विकेट का गिरना भारत के लिए बड़ा झटका साबित हुआ. यह विकेट वैभव सूर्यवंशी का था.
पाकिस्तानी खिलाड़ियों के जश्न पर वैभव का गुस्सा
वैभव सूर्यवंशी का विकेट गिरने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी बहुत उत्साहित थे और उन्होंने जोरदार जश्न मनाया. इस दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी के एक कमेंट से वैभव गुस्से में आ गए. उन्होंने जवाब में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि वे उनके जूते की धूल के बराबर भी नहीं हैं. भारत-पाकिस्तान मुकाबलों में खिलाड़ियों के बीच तनाव होना आम बात है, लेकिन यह घटना मैच के दौरान चर्चा का केंद्र बन गई.
टीम इंडिया को इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने के लिए वैभव सूर्यवंशी से बड़ी पारी की उम्मीद थी. उन्होंने इस मैच में 10 गेंदों पर 26 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 3 छक्के शामिल थे. इस अंडर-19 एशिया कप में उन्होंने अब तक 176.69 की स्ट्राइक रेट से 235 रन बनाए. अगर वैभव थोड़ी देर और खेलते, तो पाकिस्तान के लिए वह गंभीर चुनौती बन सकते थे.



