अमेरिका के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी, तूफानी हवाओं और बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. खराब मौसम के चलते छुट्टियों के पीक ट्रैवल सीजन में यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी सहित कई राज्यों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है.
1,800 से अधिक उड़ानें रद्द
फ्लाइट-ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटअवेयर (FlightAware) के अनुसार शुक्रवार तक अमेरिका में कुल 1,802 उड़ानें रद्द की गईं, जबकि करीब 22,349 उड़ानों में देरी दर्ज की गई. सबसे ज्यादा असर पूर्वोत्तर अमेरिका के प्रमुख हवाई अड्डों पर पड़ा है.
बड़े एयरपोर्ट सबसे ज्यादा प्रभावित
जॉन एफ. कैनेडी (JFK), ला गार्डिया और नेवार्क लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित पूर्वोत्तर के प्रमुख रूट्स पर उड़ानों के रद्द होने और देरी की संख्या सबसे अधिक रही. एयरपोर्ट प्रशासन ने पहले ही यात्रियों को मौसम के कारण संभावित देरी की चेतावनी दी थी.
कई राज्यों में आपातकाल घोषित
तूफानी हालात को देखते हुए न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने राज्य के आधे से ज्यादा हिस्सों में आपातकाल घोषित कर दिया. न्यू जर्सी में भी इमरजेंसी लागू की गई है. अधिकारियों ने लोगों से गैर-जरूरी यात्रा से बचने और घरों में सुरक्षित रहने की अपील की है.
ग्रेट लेक्स से लेकर पूर्वोत्तर और दक्षिणी न्यू इंग्लैंड तक राष्ट्रीय मौसम सेवा (NWS) ने सख्त मौसम चेतावनी जारी की है. न्यूयॉर्क सिटी में शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक करीब 4 इंच बर्फ गिरी, जिससे सड़क और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि हिमपात अनुमान से कुछ कम रहा, लेकिन असर गंभीर रहा.
कैलिफोर्निया में बाढ़ और भूस्खलन से तबाही
देश के पश्चिमी हिस्से कैलिफोर्निया में हालात अलग रहे. यहां भारी बारिश के कारण फ्लैश फ्लड और भूस्खलन की घटनाएं सामने आईं. कई इलाकों में घर और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इन घटनाओं में कम से कम चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.
तेज हवाओं की चेतावनी जारी
मौसम विभाग ने आगे भी तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है. आशंका जताई गई है कि पेड़ गिरने और बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों को और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है.




