Ranchi :
केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ को जान से मारने की धमकी दी गई है. संजय सेठ कारगिल दिवस पर द्रास में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने गये थे. इसी दौरान किसी अंजान नंबर से एक शख्स ने उन्हें फोन किया और जान से मारने की धमकी दी. धमकी मिलने का बाद संजय सेठ ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.
केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री को धमकी की खबर मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस फोन करने वाले का लोकेशन और नंबर ट्रेस करने में जुटी है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही धमकी देने वाले की पहचान कर ली जाएगी.



