धनबादः कतरास के अंगारपथरा में गैस रिसाव अभी बंद भी नहीं हुआ कि केंदुआडीह थाना क्षेत्र के राजपूत बस्ती, मस्जिद मोहल्ला और 5 नंबर सहित कई इलाकों में जहरीली गैस का रिसाव शुरू हो गया. खतरनाक रिसाव के कारण इलाके की दो महिलाओं की मौत हो गई. इस घटना के पूरे क्षेत्र में दहशत फैला हुआ है. वहीं स्थानीय लोगों में बीसीसीएल और जिला प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश है. उनका आरोप है कि अवैध खनन और सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण ही जहरीली गैस का रिसाव हुआ. आक्रोशित लोगों ने फौरन कार्रवाई करने की मांग करते हुए केंदुआडीह-धनबाद-बोकारो मेन रोड को जाम कर दिया.
जहरीली गैस की चपेट में आने से बुधवार को केंदुआ के नया धौड़ा की 25 वर्षीय प्रियंका कुमारी की मौत हुई थी, जबकि गुरुवार सुबह एक और महिला की जान चली गई. मृतका की पहचान केंदुआ पांच नंबर क्षेत्र की रहने वाली ललिता देवी के रूप में हुई है. गुरुवार सुबह ललिता देवी की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. उन्हें बीसीसीएल की ओर से उपलब्ध कराई गई एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि एंबुलेंस में ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं थी, जबकि मरीज की हालत गंभीर थी। समय पर ऑक्सीजन सपोर्ट न मिलने के कारण रास्ते में ही ललिता देवी की मौत हो गई।
ललिता देवी की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने एंबुलेंस में ही शव रखकर सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना पर धनबाद सीओ मौके पर पहुंचे, लेकिन लोगों ने उनका घेराव कर बीसीसीएल पर लापरवाही का आरोप लगाया. वहीं जहरीली गैस से दो मौत होने के बाद स्थानीय लोगों में दहशत और बढ़ गया है. जहरीले गैस की चपेट में आने से दर्जनों लोग बीमार हो गये हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

