रांची में सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा: सरला बिरला स्कूल की बस ने 12 साल की बच्ची को कुचला, मौके पर ही मौत, लोगों का फूटा गुस्सा
- Posted on September 12, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 588 Views

Ranchi: शुक्रवार सुबह रांची में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ. खेलगांव चौक के पास सरला बिरला स्कूल की एक तेज़ रफ्तार बस ने 12 साल की एक बच्ची को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर घंटों प्रदर्शन किया.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, करीब सुबह साढ़े छह बजे जब बच्ची मंदिर जाने के लिए निकली थी, तभी सरला बिरला स्कूल की बस (नंबर JH 01 2303), जो गलत दिशा में तेज रफ्तार से आ रही थी, ने उसे कुचल दिया. कोकर इलाके की रहने वाली यह बच्ची स्कूटी पर सवार थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बच्ची स्कूटी समेत सड़क पर गिर गई और बस उसे रौंदते हुए निकल गई. हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया.
घटना के बाद गुस्साए लोगों ने खेलगांव चौक को पूरी तरह से जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने अन्य स्कूल बसों और गाड़ियों को भी रोक लिया, जिससे इलाके में लंबा जाम लग गया. मृत बच्ची के परिजन शव के साथ सड़क पर ही धरने पर बैठ गए और न्याय की मांग करने लगे.
स्थानीय लोगों ने बताया कि खेलगांव चौक लंबे समय से सड़क हादसों का हॉटस्पॉट बना हुआ है, लेकिन प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं. यहां से स्कूल बसें और अन्य वाहन अक्सर तेज रफ्तार में गुजरते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी ड्राइवर को जल्द गिरफ्तार किया जाए और इस इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाकर सुरक्षा उपाय किए जाएं, ताकि आगे ऐसी दुखद घटनाएं दोबारा न हों.
Write a Response