Ranchi:
स्वतंत्रता दिवस पर रांची के मोरहाबादी मैदान में इस बार राज्यपाल संतोष गंगवार ध्वजारोहण करेंगे. परंपरा के मुताबिक हर साल 15 अगस्त को झारखंड के राज्यपाल दुमका में और मुख्यमंत्री रांची में तिरंगा फहराते हैं, लेकिन इस बार रांची में राज्यपाल ध्वजारोहण करेंगे. वहीं दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सम्मान में इस बार स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में एट होम कार्यक्रम भी नहीं होगा.
दरअसल राज्य सरकार ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रांची के मोरहाबादी में ध्वजारोहण करने का प्रस्ताव दिया गया था. इस पर राज्यपाल ने अपनी स्वीकृति दे दी है. वहीं राजभवन ने इस बार एट होम कार्यक्रम को भी स्थगित रखने का फैसला लिया है.




