Ranchi:
सूर्या हांसदा एनकाउंटर पर आजसू का भी बयान आ गया. आजसू पार्टी के चीफ सुदेश महतो ने कहा कि अगर सूर्या हांसदा मामले में पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठ रहें है, तो उसके कारण भी हैं. राज्य में जब सरेंडर पॉलिसी लागू है तो सूर्या हांसदा के मामले में आखिर ऐसी क्या जल्दबाजी थी की एनकाउंटर करना पड़ा. सुदेश ने कहा कि अगर सूर्या हांसदा का क्रिमिनल रिकॉर्ड है तो क्या सरकार ने सेरेंडर पॉलिसी के तहत उन्हें मुख्य धारा में लाने का प्रयास किया था. उन्होंने कहा कि इस एनकाउंटर में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है. सरकार को जवाब देना पड़ेगा, नहीं तो आरोपों को और बल मिलेगा.
नगड़ी में JMM का दोहरा चरित्र: सुदेश
वहीं रांची के नगड़ी में रिम्स-टू की जमीन को लेकर चल रहे आंदोलन पर प्रतिक्रिया देते हुए सुदेश महतो ने कहा कि नगड़ी में JMM का दोहरा चरित्र दिख रहा है. जब पहले की सरकार ने वहां काम करने की इच्छा जताई थी, तो JMM के लोग वहां विरोध कर रहे थे और अब उसी के नेता जमीन खाली कराने में लगे हुए हैं.



