कल होगा विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेले का शुभारंभ, कांवरियों के लिए इन ट्रेनों का होगा परिचालन

WINE 2-A (4)-XumKLoWNrU.jpg

Ranchi: देवघर में पवित्र सावन महीने में लगने वाले विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेले का कल (10 जुलाई) को शुभारंब होगा. झारखंड की सीमा पर दुम्मा कांवरिया पथ पर सुबह 10.30 में मेले का उद्घाटन होगा. हर बार श्रावणी मेले का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री करते हैं, लेकिन इस बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पिता शिबू सोरेन के इलाज को लेकर दिल्ली में हैं. इसलिए हेमंत सरकार के मंत्री इस बार श्रावणी मेले का शुभारंभ करेंगे. उद्घाटन समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी है. 


मंत्री सुदिव्य कुमार, दीपिका पांडेय सिंह और संजय प्रसाद यादव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री हफीजुल हसन, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, दुमका सांसद नलिन सोरेन, विधायक सरेश पासवान, उदय शंकर, देवेंद्र कुंवर और जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी मौजूद रहेंगी. 


रांची-भागलपुर से स्पेशल ट्रेन


श्रावणी मेले में देश विदेश से श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण करने देवघर आते हैं. इस दौरान यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भागलपुर और रांची के बीच दो मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी. इन दो विशेष ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को काफी सुविधा होगी. रांची-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल रांची से 11 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 12:05 बजे भागलपुर पहुंचेगी. 10 जुलाई से 10 अगस्त तक यह ट्रेन गुरुवार, रविवार और मंगलवार को चलेगी. वहीं भागलपुर-रांची मेला स्पेशल ट्रेन 11 जुलाई से 11 अगस्त के बीच शुक्रवार, सोमवार और बुधवार को 1:10 बजे भागलपुर से रवाना होगी और अगले दिन 3:30 बजे रांची पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में अजगैवीनाथ धाम, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों पर रुकेगी. 

1
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response