होर्डिंग्स में फोटो प्रधानमंत्री का और नाम नितिन गडकरी का, रांची में ऐसे स्वागत होगा केंद्रीय मंत्री का
- Posted on July 3, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 846 Views

Ranchi: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज दोपहर 2:30 बजे रांची के रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर वे 3800 करोड़ के 9 NH परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. रांची में केंद्रीय मंत्री के भव्य स्वागत की तैयारी चल रही है. एयरपोर्ट से ओटीसी ग्राउंड तक सड़क के किनारे नितिन गडकरी के होर्डिंग्स लगाए गए हैं. इनमें से कई होर्डिंग में तो फोटो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लगी है, लेकिन नाम नितिन गडकरी का लिखा हुआ है. अब तक यह होर्डिंग हटाए नहीं गए हैं. थोड़ी देर में नितिन गडकरी झारखंड पहुंचेंगे और इस तरह से यहां उनका स्वागत होगा.
इससे पहले कल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी कार्यक्रम को लेकर नितिन गडकरी को पत्र लिखा था. सोरेन ने कहा है कि उनके पिता शिबू सोरेन की तबीयत खराब है और वो पिछले कई दिनों से दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी देखभाल के लिए मुख्यमंत्री दिल्ली में ही मौजूद है, इसलिए वो इस उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद नहीं हो पाएंगे. मुख्यमंत्री ने यह भी लिखा है कि उनकी इच्छा है कि वे कार्यक्रम में शामिल हो. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया है कि अगर संभव हो तो उद्घाटन की तारीख को आगे बढ़ाएं.
नितिन गडकरी दोपहर 2.30 बजे एलिवेटेड कॉरिडोर का उदघाटन करेंगे. मोटरसाइकिल जुलूस के साथ मंत्री ओटीसी ग्राउंड पहुंचेंगे और सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, एनएचएआई के अधिकारी और अन्य विशिष्ट अतिथि भी मौजूद रहेंगे.
Write a Response