Patna:
राजद से निलंबित लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी जान का खतरा बताया है. अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि अभी मैं असुरक्षित महसूस कर रहा हूं. मैं सरकार से अपील करता हूं कि मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए. कहा कि हमारे दुश्मन हर जगह लगे हुए हैं. मेरी जान को खतरा है. तेज प्रताप ने कहा कि ‘जिस तरह से चार-पांच के लोगों के माध्यम से साजिश कर पार्टी से निकाला गया, देश की जनता जनती है. उनके स्वभाव को सभी जानते हैं. जो आरजेडी में बैठे, वो लोग सोचे की पूरी तरह से दबा देंगे, लेकिन वो दबने वाले नहीं है. अब वो जनता के बीच जाएंगे. अब जनता से न्याय मिलेगा. अभी वे साजिश करने वाले लोगों का नाम नहीं खोलना चाहते हैं. जरूरत पड़ने पर न्यायालय का भी सहारा लेंगे.’
साजिश कर आरजेडी से निकाला गया
तेज प्रताप यादव ने कहा-'जिस तरीके से प्रकरण हुआ, किन लोगों के माध्यम से साजिश करके मुझे पार्टी से निकाला गया, ये बिहार की पूरी जनता ने देखा. पूरी जनता मेरा स्वभाव जानती है, इसी का गलत फायदा उठाकर मुझे कुछ लोगों ने दबाने की कोशिश की. तेज प्रताप यादव दबने वाला नहीं है. मैं कुछ लोग जो वहां बैठे हैं उन्हें चुनौती देता हूं. मैं अब जनता के बीच जाऊंगा, जनता न्याय करेगी. मेरे निजी जीवन पर लोगों ने सवाल किया. ये कोई बर्दाश्त नहीं करेगा.'
तेजस्वी मुख्यमंत्री बने, मेरा आशीर्वाद है
तेज प्रताप ने कहा कि 'मुझे संगठन, परिवार, पार्टी हर तरीके से निकाल दिया गया हैं. मैंने कभी किसी के लिए गलत नहीं सोचा है. हमेशा माता-पिता का सम्मान किया है. तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने ये एक बड़े भाई का आशीर्वाद है. मेरा पूरा सहयोग है वे आगे बढ़ें.' कुछ लोग जो वहां डेरा डालकर बैठे हैं हम उनको खुली चुनौती देने का काम भी करते हैं. अब हम पब्लिक के पास जाएंगे. जनता के बीच जाएंगे और न्याय मेरा जनता ही करेगी.
हम किसी को छोड़ेंगे नहीं
तेज प्रताप ने आगे कहा कि कुछ लोग हमारे निजी जीवन को बर्बाद करने पर तुले हैं, तो हम उनको बख्शेंगे नहीं. हम किसी को छोड़ेंगे नहीं. उन्होंने आगे कहा कि जिस तरीके से मेरे निजी जीवन के बारे में न्यूज में चला है. अगर कोई उसमें कूदना चाहता है तो हमसे वो फरिया लेगा. हम किसी से डरते नहीं है. डंके की चोट पर काम करते हैं. समय आने पर हम नाम देंगे. अभी उनके नाम को सस्पेंस में रहने दीजिए. इसलिए मैं आज आपके माध्यम से पूरी बिहार की जनता को बताना चाहता हूं कि मेरे साथ अन्याय हो रहा है. कौन लोग अन्याय कर रहे हैं यह बिहार की जनता ने देखा है. सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे साथ अन्याय हुआ है. सबने देखा है
चुनाव क्यों नहीं लड़ेंगे?
तेज प्रताप यादव ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया है. कहा कि हम अपनी पार्टी क्यों बनाएंगे. हम जनता के बीच जाएंगे. लोग पार्टी बनाकर ही चुनाव लड़ते हैं क्या. हम पार्टी नहीं बनाएंगे लेकिन जनता के बीच जाएंगे. हम विधायक हैं अभी. हसनपुर की जनता ने हमको कुछ गुण देखकर ही चुना है. जो जनता का दर्द समझेगा वहीं ना असली नेता या असली खलनायक जनता के बीच जाएगा. हम क्यों नहीं लड़ेंगे. ल़ड़ेंगे चुनाव. कोई रोक लेगा क्या हमको.

-aYNXLLQCy9.jpg)

-XCiEQkYZFk.jpg)
-L4gkC4a3JM.jpg)