RANCHI : जेवियर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय यूथ फेस्ट ‘अनास्तासिस’ का भव्य और उत्साहपूर्ण आगाज़ हुआ. फेस्ट के पहले ही दिन कॉलेज परिसर युवा जोश, दोस्ती और रचनात्मक ऊर्जा से सराबोर नजर आया. विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रमों में भाग लिया और कॉलेज लाइफ की यादों को संजोया.
यूथ फेस्ट के दौरान सांस्कृतिक, साहित्यिक, संगीत और नृत्य से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें छात्रों की प्रतिभा खुलकर सामने आ रही है. मंच पर प्रस्तुतियों के साथ-साथ कैंपस के हर कोने में छात्रों की हंसी, मस्ती और आपसी दोस्ती की झलक देखने को मिल रही है.
फेस्ट में हिस्सा ले रहे छात्र-छात्राओं ने बताया कि अनास्तासिस सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि कॉलेज लाइफ के उन खास पलों को जीने का अवसर है, जो जीवन भर याद रहते हैं. दोस्तों के साथ बिताया गया समय, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और टीमवर्क इस फेस्ट को और खास बना रहा है.
कॉलेज प्रशासन की ओर से कार्यक्रम की बेहतर व्यवस्था की गई है, जिससे छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने के साथ-साथ एक यादगार अनुभव भी मिल रहा है. आने वाले दो दिनों में भी कई आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें छात्रों की भागीदारी और उत्साह देखने लायक रहेगा.
यूथ फेस्ट अनास्तासिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि कॉलेज केवल पढ़ाई का ही नहीं, बल्कि प्रतिभा को दिखाने का भी अहम पड़ाव होता है.



