सारंडा: पेड़ काटकर नक्सलियों ने किया सड़क जाम, कई गांव का शहर से टूटा संपर्क
- Posted on October 16, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 161 Views
-djbX5gL3D8.jpg)
West Singhbhum: पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में एक बार फिर नक्सली गतिविधियां तेज हो गई हैं, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है. बुधवार देर रात माओवादी उग्रवादियों ने जराईकेला थाना क्षेत्र के कोलभंगा गांव के पास दो बड़े शाल के पेड़ काटकर सड़क पर गिरा दिए, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. घटना के दौरान नक्सलियों ने घटनास्थल पर पोस्टर और बैनर भी लगाए, जिनमें उन्होंने अपनी मांगें और संदेश दर्ज किए हैं. यह कार्रवाई उन्होंने प्रतिरोध सप्ताह के तहत की है. ग्रामीणों के अनुसार, पेड़ काटने और पोस्टर लगाने के बाद नक्सली जंगल की ओर भाग गए, जिससे आसपास के गांवों का संपर्क टूट गया है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि यह अवरोध माओवादियों द्वारा ऑपरेशन 'कगार' के तहत 15 अक्टूबर को बुलाए गए बंद के समर्थन में किया गया. नक्सलियों ने कोलभंगा के शिव मंदिर के पास मुख्य सड़क को बंद कर दिया, जिससे न केवल ग्रामीणों की आवाजाही प्रभावित हुई बल्कि खदानों की ओर जाने वाले वाहनों का संचालन भी रुक गया. पोस्टरों में नक्सलियों ने आरोप लगाया है कि पुलिस और अर्धसैनिक बल सादे कपड़ों में लोगों को पकड़कर फर्जी मुठभेड़ों में मार रहे हैं. गिरफ्तार किए गए लोगों को घायल अवस्था में यातनाएं दी जा रही हैं और उन्हें गायब रखा जा रहा है.
उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनके कार्यकर्ताओं और लड़ाकों को तय समय में अदालत में पेश नहीं किया गया, तो वे भी उसी तरह की कार्रवाई करेंगे. सड़क जाम होने से स्थानीय बाजार, छात्रों की आवाजाही और स्वास्थ्य सेवाओं पर भी असर पड़ा है. खदानों की ओर जाने वाले कई वाहन या तो वापस लौट गए या कठिन वैकल्पिक मार्गों से जाने को मजबूर हुए.
लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं के चलते सारंडा क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों और मजदूरों में चिंता और असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
Write a Response