जमशेदपुर:
लगातार दूसरे दिन अपराधियों ने एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस बार घटना बिष्टुपुर गुरुद्वारा के पास हुई, जहां दिनदहाड़े स्कूटी से बैंक जा रहे कारोबारी साकेत कुमार अग्रवाल से अपराधियों ने 30 लाख रुपये लूट लिए. साकेत कुमार अपने घर से स्कूटी पर सवार होकर बैंक में रुपये जमा करने जा रहे थे. जैसे ही वे बिष्टुपुर गुरुद्वारा के पास पहुंचे, बिना नंबर प्लेट की एक स्कॉर्पियो ने उनका रास्ता रोक लिया. गाड़ी से उतरते ही अपराधियों ने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर छिड़क दिया और रुपये से भरा बैग छीनकर मौके से फरार हो गए.
कारोबारी ने जब विरोध किया तो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. लूट के बाद अपराधी एक इनोवा गाड़ी में सवार होकर भाग निकले. घटना की जानकारी मिलते ही बिष्टुपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. थाना प्रभारी उमेश ठाकुर ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुटी है. साकेत कुमार अग्रवाल ने बताया कि वे रोज की तरह रुपये जमा करने बैंक जा रहे थे, तभी यह वारदात हुई. घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और लोगों में दहशत का माहौल है.




