Ranchi :
झारखंड बीजेपी में सांगठनिक फेरबदल किया गया है. रविंद्र राय को बीजेपी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह राज्यसभा सांसद और प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आदेश से यह नियुक्ति की गई है.
नई जिम्मेदारी के साथ आदित्य साहू पर पार्टी संगठन को और अधिक मजबूत करने का दायित्व रहेगा. पार्टी का उद्देश्य आगामी चुनावों में मजबूती से मैदान में उतरना है, इसलिए यह नियुक्ति विशेष रूप से महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
इस अवसर पर पार्टी नेताओं ने आदित्य साहू को बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में झारखंड बीजेपी संगठनात्मक दृष्टि से और प्रभावी होगा.



