रातू रोड फ्लाईओवर चालू, नितिन गडकरी ने दी रांची को बड़ी सौगात
- Posted on July 3, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 168 Views

Ranchi: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने रांची को बड़ी सौगात देते हुए रातू रोड फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. इस फ्लाईओवर के शुरू होने से रांची को जाम से काफी निजात मिलेगा. करीब 558 करोड़ से बनकर तैयार हुआ रातु एलेविटेड कॉरिडोर 101 पिलर पर खड़ा है. इसमें तीन रैम्प बनाए गए हैं और फोर लाइन का ऐलिवेटेड कॉरिडोर है. जो ओटीसी ग्राउंड से शुरू होगी. पहला रैम्प और दूसरा रैम्प राजभवन के समक्ष शुरू होकर आईटीआई रोड में खत्म होगा. इसपर साउंडलेस बैरियर लगाए गए हैं. इसके ऐलिवेटेड कॉरिडोर पर वाहनों का साउंड बाहर न जाए. इसके ऐलिवेटेड कॉरिडोर के दोनों ओर शीशा लगाए गए हैं.
इसके साथ ही नितिन गडकरी ने रांची के नागा बाबा खटाल से झारखंड को 6300 करोड़ रुपए का तोहफा दिया. उन्होंने 1900 करोड़ की लागत से पलमा से गुमला तक बने फोर लेन सड़क, 560 करोड़ रुपए की लागत से रांची शहर में रातू रोड पर बने एलिवेटेड कॉरिडोर, 70 करोड़ की लागत से बने बाराहाट से तुलसीपुर खंड तक 2 लेन पेव्ड शोल्डर के चौड़ीकरण, 825 करोड़ की लागत से बने बरही-कोडरमा खंड फोर लेन, 100 करोड़ की लागत वाली गोड्डा से सुंदरपहाड़ी खंड तक 2 लेन पेव्ड शोल्डर के चौड़ीकरण, 20 करोड़ की लागत से गिरिडीह शहर में सड़क के चौड़ीकरण और 1130 करोड़ की लागत से शंखा से खजुरी तक बने फोर लेन सड़क का लोकार्पण किया.
नितिन गडकरी ने 285 करोड़ रुपए की लागत वाली दामोदर नदी पर हाई लेवल पुल और भौरा रेलवे लेवल क्रॉसिंग पर आरओबी के निर्माण, 95 करोड़ की लागत वाले मुर्गाताल से मानपुर खंड तक 2 लेन पेव्ड शोल्डर के चौड़ीकरण, 35 करोड़ की लागत से सिमडेगा जिले में 8 हाई लेवल पुलों के निर्माण और 1330 करोड़ रुपए की लागत से छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा से गुमला तक 4 लेन सड़क का शिलान्यास भी किया.
Write a Response