रांची के व्यवसायी को दुबई से गैंगस्टर की धमकी: 10 करोड़ की रंगदारी, जान से मारने की चेतावनी
- Posted on September 17, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 100 Views
-24UfTPe7dC.jpg)
Ranchi: रांची के नामी व्यवसायी कृष्ण गोपालका से दुबई में बैठे कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान ने 10 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की है. इस संबंध में व्यवसायी ने लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है और खुद के साथ-साथ अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है.
व्हाट्सएप कॉल और वीडियो से मिली धमकी
एफआईआर के अनुसार, प्रिंस खान ने व्हाट्सएप कॉल, मैसेज और वीडियो के ज़रिए गोपालका को धमकाया. पहली बार 14 सितंबर को एक अनजान नंबर से उन्हें धमकी भरा ऑडियो और एक पुरानी आपराधिक घटना से जुड़ा वीडियो मिला. अगले ही दिन, 15 सितंबर को एक इंटरनेशनल नंबर से हथियार लहराते हुए फायरिंग का वीडियो भेजा गया. वीडियो में प्रिंस खान ने खुद को दुबई से बात करते हुए पहचान जाहिर की.
धमकी में कहा गया कि अगर गोपालका ने पुलिस में शिकायत की या नंबर ब्लॉक किया, तो उन्हें और उनके बेटे को जान से मार दिया जाएगा. इतना ही नहीं, उनके घर और ऑफिस की वीडियो क्लिप्स भी भेजी गईं, जिससे यह साबित किया गया कि उन पर निगरानी रखी जा रही है.
पूरा परिवार डरा हुआ, पुलिस जांच में जुटी
गोपालका के बेटे को भी धमकी भरे कॉल और मैसेज मिले हैं. इस पूरे घटनाक्रम से परिवार दहशत में है. लालपुर थाना प्रभारी रूपेश के अनुसार, मामला बेहद संवेदनशील और गंभीर है. साइबर सेल की मदद से संदिग्ध नंबरों की जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में यह एक संगठित आपराधिक नेटवर्क का हिस्सा प्रतीत हो रहा है.
कौन है प्रिंस खान?
प्रिंस खान झारखंड के धनबाद से जुड़ा कुख्यात अपराधी है, जो 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' गिरोह से जुड़ा रहा है. वह फिलहाल दुबई से अपने नेटवर्क का संचालन कर रहा है और इंटरनेशनल कॉल, व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के जरिए भारत के व्यवसायियों को धमका रहा है. प्रिंस खान पर पहले ही रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो चुका है, लेकिन अब तक वह इंटरपोल की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं.
Write a Response