Ranchi: रांची के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी से रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित व्यवसायी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि रंगदारी की रकम नहीं देने पर उसे, उसके साथियों और परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई.
पीड़ित राजकुमार गोप के अनुसार, वह टिटोस रेस्टोरेंट में मौजूद था, तभी उसके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. कॉल रिसीव नहीं करने पर उसी नंबर से मैसेज भेजा गया, जिसमें खुद को “प्रिंस खान, दुबई” बताया गया और एक करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की गई. संदेश में रुपये नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई.
राजकुमार गोप ने बताया कि कॉल करने वाले ने उसे, उसके गांव के पुष्कर महतो और पिंटू को जान से मारने की धमकी दी. साथ ही उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की बात भी कही गई. इसके बाद पीड़ित ने पूरे मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया. शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि अपनी निजी छानबीन के दौरान पीड़ित को संदेह हुआ कि लोधमा गांव के कुछ स्थानीय लोग, जिनमें पिंटू और देवराज साहू शामिल हैं, उनकी गतिविधियों की जानकारी किसी तीसरे पक्ष तक पहुंचा रहे हैं.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. रंगदारी मांगने वाले नंबर और कॉल के स्रोत की पहचान की जा रही है. पुलिस के अनुसार, इसी नंबर से पहले पलामू में रहने वाले एक कारोबारी से भी रंगदारी मांगी जा चुकी है. उस मामले में प्रिंस खान गिरोह के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
पुलिस ने बताया कि लालपुर थाना क्षेत्र में भी प्रिंस खान गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें एक महिला भी शामिल थी. जांच में यह खुलासा हुआ है कि प्रिंस खान वर्तमान में दुबई में रहकर लॉन्ड्री का कारोबार कर रहा है. पुलिस पूरे नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में जुटी हुई है.

