झारखंड में बारिश का कहर, अबतक 5 लोगों की मौत, 1 लापता
- Posted on August 23, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 475 Views
-FChJyj5bz6.jpg)
झारखंड में लगातार हो रही बारिश कई जगहों पर कहर बरपा रही है. बारिश की वजह से अलग-अलग घटनाओं में अबतक 5 लोगों की मौत की खबर है, जबकि एक व्यक्ति लापता है. दर्जनों लोग घायल हुए हैं. सरायकेला-खरसावां के डांडू गांव में भारी बारिश की वजह से कच्चा मकान गिर गया, जिससे 10 लोग मलबे में दब गए. हादसे में 2 लोगों की मौत हो ई, जबकि 10 का इलाज चल रहा है. वहीं खरसावां के शिमला में घर की दीवार गिरने से 5 साल के बच्चे की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हो गए. उधर चतरा जिले के कटघरा गांव में शुक्रवार को एक दंपति उफनती नदी में बह गए. पति का शव मिला है, जबकि पत्नी लापता है. चतरा के पत्थलगडा प्रखंड के खैराटोला गांव में भी एक व्यक्ति की मौत की सूचना है.
तिलैया डैम खतरे के निशान के उपर
वहीं लगातार बारिश की वजह से प्रदेश की नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है, जिससे कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. सड़कों पर जलजमाव, मकानों के ढहने और यातायात ठप होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. कोडरमा में तिलैया डैम का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है. शुक्रवार रात 9 बजे डैम के गेट खोल दिए गए और प्रति सेकंड 1000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. प्रशासन ने कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद और जामताड़ा जिलों को अलर्ट किया है. आसपास के गांवों में माइकिंग के ज़रिए लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है.
स्वर्णरेखा, खरकई नदी उफान पर
उघफ पूर्वी सिंहभूम जिले में स्वर्णरेखा और खरकई नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है. स्वर्णरेखा (मैंगो ब्रिज) का जलस्तर 121.64 मीटर और खरकई (आदित्यपुर ब्रिज) का जलस्तर 130.15 मीटर दर्ज किया गया है. प्रशासन ने नदी किनारे जाने से मना किया है और डूब प्रभावित इलाकों के लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने की सलाह दी है.
मौसम विभाग का अलर्ट
बंगाल की खाड़ी में लगातार निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने से झारखंड के विभिन्न जिलों के लोगों को फिलहाल 30 अगस्त तक बारिश और वज्रपात से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विज्ञान केंद्र ने आज गढ़वा, पलामू और लातेहार में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. लोहरदगा, गुमला, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम, गिरिडीह, देवघर, धनबाद, जामताड़ा और दुमका में भी मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है. 24 अगस्त को रांची सहित गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, चतरा, खूंटी, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो और धनबाद में तेज हवा व गर्जन के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है.
Write a Response