विधानसभा में प्रदीप यादव ने बीजेपी को कहा वोट चोर, पक्ष-विपक्ष के हंगामे के बीच सदन आज भी बाधित

  • Posted on August 26, 2025
  • By Bawal News
  • 64 Views
1001610900-0tbNlkgygs.jpg

Ranchi: झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र का तीसरा दिन भी हंगामे से शुरू हुआ. 11:10 में जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई विपक्ष ने विरोध करना शुरू कर दिया. कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने एसआईआर वापस लेने की मांग उठाई. उन्होंने संविधान की कॉपी हाथों में लेकर कहा कि संविधान ने देश के दलित, पिछड़े और आम आदमी सबको वोट का अधिकार दिया, लेकिन ये लोग वोट चोरी कर रहे.


इसके बाद सदन में वोट चोर गद्दी छोड़ जैसे नारे गूंजने लगे. विपक्ष और सत्ता पक्ष के विधायक एक बार फिर आमने-सामने आ गए और वेल में पहुंचकर जोरदार हंगामा किया. विरोध और हंगामा के दौरान कुछ विधायकों ने विरोध में पोस्टर भी फाड़े. लगातार हंगामे के बीच स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया.

1
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

Write a Response