Patna: पटना के खगौल थाना क्षेत्र में पुलिस और कुख्यात अपराधी मैनेजर राय के बीच गुरुवार–शुक्रवार की दरमियानी रात मुठभेड़ हो गई. इस दौरान हुई फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से मैनेजर राय घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया है.
यह मुठभेड़ दानापुर अनुमंडल के खगौल इलाके में हुई. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लंबे समय से फरार अपराधी मैनेजर राय इलाके में छिपा हुआ है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की. खुद को घिरा देख मैनेजर राय ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अपराधी को गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा. इसके बाद उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मैनेजर राय वर्ष 2022 में खगौल थाना क्षेत्र में हुए डॉ. मो. अनवर आलम हत्याकांड में शामिल रहा है. इसके अलावा उस पर रंगदारी, लूट, हत्या समेत एक दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है. घटना के बाद कुछ समय के लिए इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और मैनेजर राय से जुड़े आपराधिक नेटवर्क की भी पड़ताल की जाएगी.


