गुमला में दर्दनाक सड़क हादसा, पिकअप वैन की टक्कर से छात्र की मौत, दूसरा घायल

ACCIDENT1691152311-6clzO0wQVX.jpg

Gumla: जिले से एक बेहद दुखद हादसे की खबर सामने आई है. शनिवार सुबह गुमला-रांची एनएच-23 पर नवाटोली नहर के पास एक तेज़ रफ्तार पिकअप वैन ने दो छात्रों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

मदरसे से भागकर गांव लौट रहे थे छात्र

जानकारी के मुताबिक, दोनों छात्र गुमला के हटू स्थित मदरसे में पढ़ते थे और शनिवार सुबह अपने गांव सुपा लौट रहे थे. करीब सुबह 7:30 बजे, नवाटोली नहर के पास हाईवे पार करते वक्त वे तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गए.

एक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर

हादसे में एक छात्र फरहान मिर्दाहा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा छात्र मुरसिल गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल मुरसिल को प्राथमिक इलाज के बाद रांची के जसलोक अस्पताल रेफर किया गया है.

ग्रामीणों का विरोध, मुआवजे की मांग

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और भरनो चौक पर एनएच-23 को जाम कर दिया. लोगों ने मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की. मामले में भरनो थाना प्रभारी कंचन प्रजापति ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाया और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है. पुलिस वाहन की पहचान और ड्राइवर की तलाश कर रही है.

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response