रांची
:
डॉक्टर साहब को आखिर पूरे झारखंड का इलाज करने की जिम्मेवारी मिल ही गई. झारखंड सरकार में मंत्री इरफान अंसारी को मरीजों का इलाज करने का पुराना अनुभव है. सरकारी डॉक्टर भी रह चुके हैं. जनवरी 2002 से 2004 तक सरकारी डॉक्टर के रूप में सेवा भी दे चुके है, लेकिन अब गांव-कस्बों में छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज करने वाले इरफान के कंधे पूरे झारखंड के इलाज का जिम्मा उनके कंधे पर आ गया है. हेमंत सरकार में उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय मिला है. अपने पेशे से जुड़े मनपसंद विभाग की जिम्मेदारी मिलने से इरफान अंसारी खुश हैं. इरफान डॉक्टर हैं इसलिए वे हेल्थ डिपार्टमेंट और डॉक्टरों की समस्याओं से भली-भांती परिचित हैं. स्वास्थ्य विभाग की कमियों को दूर करने और राज्य के ग्रामीण इलाकों की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करना उनके सामने बड़ी चुनौती है. देखना होगा कि झारखंड के स्वास्थ्य महकमे की नब्ज कितनी जल्दी कितनी जल्दी पकड़ते हैं और इलाज शुरू करते हैं. उम्मीद है कि
राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने, निजी अस्पतालों की मनमानी पर नकेल कसने, डॉक्टरों की सुरक्षा और उनकी सुविधा को लेकर इरफान अंसारी जल्द ही कई फैसले लेंगे. इसके अलावा भी उन्हें दो और विभागों का भी जिम्मा दिया गया है. इसमें खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामले विभाग भी शामिल है.
सीएम के पास हैं ये विभाग
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ-साथ उनके कैबिनेट के सभी 11 मंत्रियों के बीच विभाग का बंटवारा कर दिया गया है. हेमंत सोरेन ने अपने पास कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग रखा है. इसके अलावा गृह-कारा, पथ निर्माण, भवन निर्माण और मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग भी उनके पास है.
किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग
राधाकृष्ण किशोर :
1.
वित्त विभाग
2.
वाणिज्य-कर विभाग
3.
योजना एवं विकास विभाग
4.
संसदीय कार्य विभाग
दीपक बिरुआ :
1.
राजस्व
,
निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग (निबंधन रहित)
2.
परिवहन विभाग
चमरा लिंडा
:
1.
अनुसूचित जनजाति
,
अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण (अल्पसंख्यक कल्याण
को छोड़कर) विभाग
संजय प्रसाद यादव :
1.
श्रम
,
नियोजन
,
प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग
2.
उद्योग विभाग
रामदास सोरेन :
1.
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरात विभाग
2.
निबंधन विभाग
हफीजुल हसन
:
1.
जल संसाधन विभाग
2.
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग
दीपिका पांडेय सिंह
:
1.
ग्रामीण विकास विभाग
2.
ग्रामीण कार्य विभाग
3.
पंचायती राज विभाग
योगेंद्र प्रसाद
:
1.
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग
2.
उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग
सुदिव्य कुमार
:
1.
नगर विकास एवं आवास विभाग
2.
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग
3.
पर्यटन
,
कला संस्कृति
,
खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग
शिल्पी नेहा तिर्की
:
1.
कृषि
,
पशुपालन एवं सहकारिता विभाग




