सूर्या हांसदा हत्याकांड की जांच के लिए गोड्डा पहुंची NCST टीम, परिजनों से की मुलाकात, विधानसभा में भी हंगामा

Surya-9AXzQ2USPW.png

Jharkhand: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में आज सोमवार को कार्यवाही शुरू होते ही पक्ष और विपक्ष के बीच तीखा हंगामा देखने को मिला. बढ़ते शोर-शराबे के बीच विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. सूर्या हांसदा मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर विपक्ष के विधायक सदन के बाहर तख्तियां लेकर प्रदर्शन करते दिखाई दिए, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

झारखंड के गोड्डा जिले में सूर्या हांसदा की मौत की जांच को लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) की आठ सदस्यीय टीम रविवार को गोड्डा पहुंची. टीम का नेतृत्व आयोग की सदस्य आशा लाकड़ा कर रही थीं. उन्होंने सूर्या हांसदा के पैतृक गांव लालमटिया जाकर परिजनों से मुलाकात की और रहदबड़िया पहाड़ी का दौरा भी किया, जहां 10 अगस्त को हांसदा की पुलिस मुठभेड़ में मौत हुई थी.

टीम ने गोड्डा की उपायुक्त अंजलि यादव और पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार से भी मुलाकात की. आशा लाकड़ा ने कहा कि पुलिस के दावों में कई सवाल उठते हैं. उन्होंने बताया, “पुलिस का कहना है कि सूर्या हांसदा पर 25 मामले दर्ज थे, जबकि स्थानीय लोग उन्हें सामाजिक कार्यकर्ता मानते हैं. हमने SIT में शामिल पुलिसकर्मियों के नाम और हांसदा के खिलाफ दर्ज सभी मामलों की प्रतियां मांगी हैं. जिला प्रशासन को सात दिनों में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं.”

यह मामला भाजपा सांसद दीपक प्रकाश की शिकायत पर आयोग ने संज्ञान में लिया. विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने इस मुठभेड़ को “सुनियोजित साजिश” बताया है. वहीं, राज्य सरकार ने इस मामले की जांच CID को सौंप दी है.

गौरतलब है कि सूर्या हांसदा ने वर्ष 2019 में भाजपा के टिकट पर बोड़ियो विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. हालांकि, 2024 में टिकट न मिलने पर उन्होंने झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JKLM) से चुनाव लड़ा था.

2
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response