Ranchi: सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में सोमवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव, DGP, गोड्डा के डीसी और एसपी को नोटिस जारी किया है. आयोग ने अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया कि वे आयोग के समक्ष तीन दिन के अंदर उपस्थित होकर यह बताएं कि एनकाउंटर की घटना के बाद हुई शिकायतों पर क्या कार्रवाई हुई.
अनुसूचित जनजाति आयोग ने कहा है कि अगर नोटिस के आलोक में अधिकारी उपस्थित नहीं होते हैं तो उन्हें आयोग समन जारी किया जा सकता है. यह नोटिस राज्यसभा सांसद और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की शिकायत के आधार पर भेजी गई है.



