क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस ने सस्पेंड कर दिया है. पंजाब कांग्रेस के भीतर बढ़ते हुए तनाव के बीच प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने ये एक्शन लिया है. यह कार्रवाई तब हुई है जब नवजोत कौर सिद्धू ने हाल ही में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को निशाना बनाने और टिकट बंटवारे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले बयान दिए थे. उनके इन बयानों के बाद पार्टी में उथल-पुथल मच गई है.
गौरतलब है कि 6 दिसंबर को नवजोत कौर सिद्धू ने दावा किया था कि पंजाब कांग्रेस के भीतर सीएम सीट और टिकट के बदले 500 करोड़ की डील होती है. नवजोत कौर सिद्धू ने आरोप लगाया कि तरनतारन उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार करणबीर सिंह बुर्ज को टिकट दिलाने के लिए 5 करोड़ रुपये लिए गए और कुल रकम 11 करोड़ रुपये तक पहुंची. उनका दावा था कि यह काम वरिष्ठ नेताओं की जानकारी में हुआ और कई पार्षद इसके बारे में बयान देने को भी तैयार हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके पास कॉल रिकॉर्डिंग मौजूद है.
वहीं कांग्रेस के कई नेताओं ने इन आरोपों को गलत बताया. प्रगट सिंह ने कहा कि उन्हें कभी ऐसी मांग का सामना नहीं करना पड़ा और यह नवजोत कौर की निजी राय हो सकती है. कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बयान को दुर्भाग्यपूर्ण और पार्टी विरोधी बताया. उन्होंने पूछा कि अगर इतना बड़ा भ्रष्टाचार था तो वह सालों तक चुप क्यों रहीं. उधर नवजोत कौर सिद्धू ने भी बाद में सोशल मीडिया पर सफाई दी कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया और कांग्रेस ने उनसे कभी कोई पैसा नहीं मांगा. लेकिन तब तक राजनीतिक माहौल बेहद गर्म हो गया और दो दिन के अंदर कांग्रेस ने एक्शन ले लिया.



