नवीन जायसवाल बने बीजेपी के मुख्य सचेतक, राज सिन्हा और नागेंद्र महतो सह सचेतक
- Posted on July 26, 2025
- राजनीति
- By Bawal News
- 204 Views
-Dkosf5ufRJ.jpg)
Ranchi: झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले बीजेपी ने हटिया से विधायक नवीन जायसवाल को विधानसभा में बीजेपी का मुख्य सचेतक नियुक्त किया है, वहीं धनबाद विधायक राज सिन्हा और बगोदर विधायक नागेंद्र महतो को उप सचेतक बनाया गया है. नवीन जायसवाल बीजेपी में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं. उन्हें विधायी कार्यों का अच्छा अनुभव है. पार्टी के विधायकों में अनुशासन बनाए रखने और विधायकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने की उनकी जिम्मेवारी होगी.
बीजेपी प्रदेश नेतृत्व ने इन नियुक्तियों को विधानसभा सत्रों के मद्देनज़र महत्वपूर्ण बताया है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह बदलाव विधायकों के समन्वय और सदन में पार्टी की रणनीति को और मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया है.
इन नियुक्तियों के जरिए पार्टी ने न सिर्फ आगामी विधानसभा सत्रों की रणनीति को मजबूती देने की दिशा में कदम उठाया है, बल्कि क्षेत्रीय संतुलन भी साधा है. राज सिन्हा और नागेंद्र महतो अपने-अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क व संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं.
Write a Response