Ranchi: मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान मेंआगामी 9 से 12 जनवरी 2026 तक नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2026 का आयोजन किया जाएगा. यह जानकारी मेरा युवा भारत झारखण्ड कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में राज्य निदेशक ललिता कुमारी ने दी. इस अवसर पर चार्ल्स बोदरा और डॉ. गौरव अग्रवाल भी मौजूद रहे.
इस महोत्सव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा युवाओं को देश की विकासधारा से जोड़ने के उद्देश्य से ‘विकसित भारत यूथ लीडर डायलॉग’ का द्वितीय संस्करण भी आयोजित किया जाएगा. इस संवाद कार्यक्रम में देशभर से चयनित युवा 10 प्रमुख विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे.
राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2026 में पारंपरिक लोक नृत्य, लोक गीत, भाषण, कविता लेखन और चित्रकला प्रतियोगिताओं सहित लोक संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसके अतिरिक्त नो इंडिया प्रोग्राम के तहत चयनित युवा भी महोत्सव में भाग लेंगे.झारखंड से कुल 76 युवा प्रतिभागी 7 जनवरी 2026 को रांची से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इन युवाओं को महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार द्वारा लोकभवन, रांची से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा.इस अवसर पर राज्य निदेशक ललिता कुमारी, चार्ल्स बोदरा और डॉ. गौरव अग्रवाल मौजूद थे.


