मधुपुर अस्पताल की लापरवाही पर भड़के सांसद निशिकांत दुबे, ज़मीन पर पड़ा मिला मरीज का शव
- Posted on September 18, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 47 Views
-3JFfZtHyPo.jpg)
Jharkhand: मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल की अव्यवस्था एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ कार्यक्रम में भाग लेने गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे मधुपुर पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान जब उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया, तो एक वार्ड में मरीज का शव ज़मीन पर पड़ा मिला. इस दृश्य को देखकर सांसद visibly व्यथित हो गए और उन्होंने अस्पताल प्रशासन की घोर लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताई.
सांसद दुबे ने स्पष्ट कहा कि शव की जाति या धर्म नहीं देखा जाता, लेकिन हर शव को सम्मान मिलना चाहिए. उन्होंने इसे राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का गंभीर उदाहरण बताया.
यह भी उल्लेखनीय है कि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री और जामताड़ा से विधायक डॉ. इरफान अंसारी का मधुपुर आना-जाना लगातार बना रहता है. बावजूद इसके, अस्पताल की दुर्दशा पर सवाल उठ रहे हैं. जब इस विषय पर मंत्री अंसारी से प्रतिक्रिया ली गई, तो उन्होंने भी तीखा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि सांसद निशिकांत दुबे वर्षों बाद मधुपुर आए हैं, लेकिन अब तक उन्होंने स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिए कौन-से ठोस कदम उठाए हैं, यह भी जनता को जानना चाहिए.
फिलहाल अस्पताल परिसर में शव के ज़मीन पर पड़े होने की घटना ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है. जहां एक ओर सांसद ने राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है, वहीं स्वास्थ्य मंत्री के जवाबी हमले से मामला और भी तूल पकड़ता जा रहा है.
Write a Response